IGD BOMBAY ARTS एक सर्टिफिकेट कोर्स है। IGD का नाम इंटरमीडिएट ग्रेड ड्राइंग है। सरकार द्वारा पूरे भारत में हर साल सितंबर के अंतिम सप्ताह के दौरान इंटरमीडिएट ड्राइंग ग्रेड परीक्षा आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में किसी भी विषय में कक्षा 12 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण (इंटर में कला विषय होना आवश्यक नहीं है)10 + 2 या समकक्ष है। योग्य छात्रों को ग्रेड ’A’ ,B ’या C’ certificate प्रमाण पत्र मिलेगा। वे उम्मीदवार जो इंटरमीडिएट ग्रेड ड्रॉइंग परीक्षा ( बॉम्बे आर्ट्स ) उत्तीर्ण करते हैं, वह कला अध्यापक भर्ती के लिए योग्य हो जाते है
इंटरमीडिएट ग्रेड ड्राइंग परीक्षा (IGD, BOMBAY) के पाठ्यक्रम में चार पेपर होते हैं
(1) वस्तु चित्र (२) डिजाइन (३) मेमोरी ड्रॉइंग (4) जियोमेटी, सॉलिड जियोमेट्री एंड लेटरिंग
फॉर्म 3 चरणों में पूरा होगा सभी चरणों पर क्लिक करे 1- रजिस्ट्रेशन करें.2- फीस जमा करें 3–हस्ताक्षर अपलोड करें |
Enter your email address
Enter OTP
Enter a new password below
योग्यता - कक्षा 12 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण किसी भी विषय से ( भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से )
नोट – एक ईमेल आई.डी. से केवल एक ही फॉर्म भरा जाएगा । दूसरा फॉर्म भरने के लिए दूसरे ईमेल आई. डी .का प्रयोग करें । पहला फॉर्म यदि लॉगइन है तो FORM LOGIN में जाकर Profile पर क्लिक करके लॉगआउट करे तभी नया फार्म खुलेगा
अपना फॉर्म प्रिंट करने के लिए FORM LOGIN में जा कर, अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके फॉर्म को लॉग इन करें। सबमिशन Submissions पर जाएं और BOMBAY ARTS ONLINE FORM पर क्लिक करके फॉर्म का प्रिंट लें
उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है । यदि आपका आवश्यक आवेदन शुल्क नहीं जमा है तो आपका फॉर्म पूरा नहीं हुआ है। |
(IGD, BOMBAY) एक सर्टिफिकेट कोर्स है जो आपको इस प्रतिस्पर्धी युग में कला अध्यापक बनने का मौका देता है। यह पाठ्यक्रम द्वारा संचालित है और यू.पी.बोर्ड, इलाहाबाद द्वारा मान्य है। यह एक ड्राइंग शिक्षक और किसी भी सरकारी प्रतिष्ठान के कलाकारों के लिए आवश्यक डिप्लोमा है।
कॉपीराइट © 2021 BOMBAY ARTS - सर्वाधिकार सुरक्षित.